Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -

हेलीकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, बेंगलुरु में चल रहालाज था इ

- Advertisement -
- Advertisement -

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का निधन हो गया है, जिनका बेंगलुरु के कमान अस्पताल में इलाज चल रहा था. भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बताया कि कैप्टन वरुण सिंह ने आज सुबह आखिरी सांस ली. बता दें कि हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rwawt) और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था.

7 दिनों तक लड़ते रहे जिंदगी की जंग

- Advertisement -

वरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए तमिलनाडु के वेलिंग्टन से बेंगलुरु के कमान अस्पताल में शिफ्ट किया गया था और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में बुरी तरह जख्मी हो गए थे और लगातार 7 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. वरुण सिंह के निधन के बाद इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

वायु सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय वायु सेना गहरे दुख के साथ सूचित कर रही है कि 8 दिसंबर, 2021 को हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए साहसी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का आज निधन हो गया. भारतीय वायु सेना संतप्त परिवार को सांत्वना देती है और उनके साथ खड़ी है.’

वरुण सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया और परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने देश की सेवा पूरे गर्व, साहस और प्रोफेशनलिज्म के साथ की. उनके गुजरने पर मुझे गहरा क्षोभ है. देश के लिए उनकी अदम्य सेवा को कभी भुलाया नहीं जाएगा. उनके परिवार और मित्रगणों को सांत्वनाएं. ओम् शांति.’

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -