Friday, July 26, 2024
- Advertisement -

रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी कीमतें वापस लीं

- Advertisement -
- Advertisement -

मुंबई में रेलवे  ने लोगों को बड़ी राहत दी है. पिछले महीने बढ़ाई गईं प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें वापस ले ली गई हैं.

- Advertisement -

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में 40 रुपए तक बढ़ोत्तरी की गई थी. अब बढ़ी हुई कीमतें फिर से वापस ले ली गई हैं. अब प्लेटफॉर्म टिकट उन्हीं कीमतों पर मिलेगा, जितने में पहले मिलता था. लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए कीमतें वापस ली गई हैं.

पिछले महीने अक्टूबर, 2021 को सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था. 40 रुपए तक बढ़ाये गए. इसका असर ये हुआ कि जो टिकट 10 रुपए का था, वो 50 रुपए का हो गया. इससे लोगों को काफी झटका लगा था. लोगों को असुविधा हो रही थी. रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस  दादर  और लोकमान्य तिलक टर्मिनस  के अलावा ठाणे , कल्याण , पनवेल जैसे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाये थे. ये कीमतें 7 अक्टूबर को लागू हुई थीं.

- Advertisement -

रेलवे ने अब इन बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने का फैसला किया है. अब फिर से प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रेलवे ने ये फैसला मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए लिया था. प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए ये फैसला लिया गया था.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -